चेतावनी - अखिल भारतीय संस्कृत परिषद्, अलीगंज,लखनऊ से प्रकाशित त्रैमासिक शोधपत्रिका अजस्रा मे केवल संस्कृतभाषा मे ही लिखित शोधपत्रों तथा आलेखों का प्रकाशन किया जाता है।परिषद् द्वार यह प्रकाशन निःशुल्क किया जाता है,इसके लिए कोई भी शुल्क ग्राह्य नहीं है।इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय संस्कृत परिषद् ,लखनऊ की कोई अन्य पत्रिका इस नाम से नहीं है जिसमे शुल्क लेकर संस्कृत,हिन्दी अथवा अंग्रेजी मे आलेखों का प्रकाशन किया जाता हो ।